गदाधारी सेना ने दीपोत्सव के साथ मनाया पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन

प्रधानमंत्री व वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर  गदाधारी सेना (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से दीपोत्सव मनाया। कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में किया गया, जहाँ दीप प्रज्ज्वलन, लड्डू से बने केक का काटना और मिठाइयों का वितरण कर जन्मदिन को दीपावली जैसे पर्व की तरह मनाया गया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बाबा काशी विश्वनाथ से प्रधानमंत्री की दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। माहौल में उत्साह देखने लायक रहा। नेपाल से आए पर्यटकों और अन्य प्रदेशों से पहुंचे लोगों ने भी शामिल होकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में शिवनारायण गुप्ता, रतन सिंह, आशीष गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष बांकेलाल, संजीव गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post